GST देश के आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा संशोधन है,श्री यशवंत सिन्हा जी ने जो बात गुजरात व मध्यप्रदेश के विरोध की कही है,उस बात से मैं असहमत हूँ ,यशवंत जी स्थाई समिति के अध्यक्ष भाजपा कोटे से थे,वित्त मंत्रियों के समूह जो GST को लाने पर आमादा थे उसका नेतृत्व सुशील मोदी कर रहे थे,हम सभी भाजपा के सांसद इसको हर हालत में पास करना चाहते थे,गुजरात व मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री को सबसे ज़्यादा प्रश्न मैंने ही व्यक्तिगत किया।
