मैं सोच रहा था बोलूँ या ना बोलूँ पर एक बड़ी ख़ुशख़बरी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के श्रध्दालुओं के लिए दिल्ली से सप्ताह मे दो दिन सोमवार व गुरुवार को व सियालदह से बुधवार व गुरुवार को दुरंतो एक्सप्रेस जसीडीह होकर जाएगी।६ अक्टूबर को ट्रेन पहलीवार जसीडीह में रुकेगी।प्रधानमंत्री जी,मुख्यमंत्री जी व रेल मंत्री का आभार।यह ट्रेन राजधानी से अच्छी है,उसी रफ़्तार से चलती है।यह ट्रेन केवल कानपुर ,मुगलसराय,पटना व जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी।
